Monday, November 14, 2011

neelu pandit



वीरो की भूमि को क्या हो गया
विदेशियों के सामने झुकने को मजबूर हो गया
दो कौड़ी के देश से शांति मांगता है
आत्म सम्मान से कितना दूर हो गया

सोने की चिड़िया बिक गयी बेमोल
चिन्दिचोर ले गये खजाने खोल खोल
बिना जीभ वाले कह रहे बोलो तोल तोल
जगदगुरु को सिखा रहे बढाओ मेल जोल

बापू के देश को शांति रखना बता रहे
वीर अशोक की धरती को रोज ललकार रहे
राम की पवन भूमि को मर्यादा का पाठ पढ़ा रहे
बुद्ध के प्यारे बेटो को त्यागी बनकर दिखा रहे

सब धर्म समेटे भारत को सांप्रदायिक देश बना रहे
नंग धडंग सभ्यता अपनाकर आखों का पानी मार रहे
परिवार समाज अपनत्व के संस्कारो को भुला रहे
थी विश्व पटल पर जो, उस पहचान को मिटा रहे

क्या हुआ यहाँ, देश की संस्कृति को भुला दिया
अंतिम साँस तक लड़ने वालों को हथियार डालना सिखा दिया
लज्जाशून्य हैं जो इतिहास नही देख पाए
हमने और सिर्फ हमने भारत माँ का सर झुका दिया

No comments:

Post a Comment